Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 135 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। तिकोनियां स्थित पंत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मेयर डा. जोगेेन्दर पाल सिंह रौतेला, विधायक सुमित हृदयेश, प्रदेश संयोजक गोपाल रावत ने पंत जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये।

अपने सम्बोधन मे मेयर डा. जोगेन्दर पाल सिह रौतेला ने भारत रत्न पंडित गोविन्दबल्लभ पंत जी के जीवन परिचय को बताते हुए कहा कि पं. पंत जी महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को देश की जनशक्ति में आत्मिक ऊर्जा का स्रोत मानते थे। पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी आज भी प्रशासकों के आदर्श हैं, हमें पं. पंत जी के आदर्शों को अपनाते हुये हमें राष्ट्र, समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि है। श्री रौतेला ने कहा कि पंत पार्क का सौन्दर्यीकरण शीघ्र ही किया जायेगा। 

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पंडित पंत जी की उपलब्धियां देश व प्रदेश के चारोें दिशाओं में प्रदर्शित होती थी। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन मे अपनाते हुये, अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते है। उन्होेंने कहा कि पंत जी पर्यावरण को बचाये रखने के लिए  देश व प्रदेश के लिए काफी कार्य किये हैं। आज आवश्यकता है कि हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन मे अवतरित कर कार्य करें। यही पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी को सच्ची श्रद्वांजलि होगी। 

संयोजक रेनु जोशी ने भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा पंत जी के द्वारा देश व प्रदेश में किये गये कार्यों पर भी विस्तृत जानकारियां दी। पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयन्ती पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों तथा दिव्य ज्योति सांस्कृतिक कला समिति के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। 

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, जुगल किशोर पेटशाली, लता कुंजवाल,प्रमोद बोरा, प्रेमा साह, किरन वर्मा, हरीश मनराल, शोभा बिष्ट, भुवन जोशी,मनोज पाठक, विजय मनराल, नवीन पंत, हुकुम सिह कुंवर, दीपक बलूटिया, राहुल छिमवाल, मोहन पाठक, मुकुल बलूटिया,  उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, सहायक परिवहन अधिकारी विमल पाण्डे के साथ ही स्कूली बच्चे एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। 

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments