
हल्द्वानी। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा सरकारी/निजी भूमि व भवनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट, द्वारा जनपद के सभी अधीनस्थों अधिकारियों को भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति का अधिग्रहण करने एवं हिस्टीशीट खोलने के दिशा निर्देश दिए गए।
भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान के तहत
अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबन्स सिंह एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा आज भू-माफियां 1- मोबिन पुत्र हुसेना निवासी लाइन नम्बर-15 आजादनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल (गैंग लीडर), 2- सोमपाल उर्फ सोनू पुत्र होरी लाल निवासी मलिक का बगीचा • इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल (गैंग सदस्य), 3 मो0 आरिफ उर्फ बाबू पुत्र मोहब्बत शा निवासी सिरोली कला, किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर (गेंग सदस्य), 4 मो0 आसिफ पुत्र मो० सलीम निवासी ग्राम छिनकी किच्छा, जिला- ऊधमसिंहनगर (गैंग सदस्य) उपरोक्त के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट जनपद नैनीताल से गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर गैंग लीडर /अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध उत्तर प्रेदश गिरोहबन्द ओर समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बनभूलपूरा पर मु0 Firno-320/2022 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम मोबिन (गैंग लीडर ) उपरोक्त दर्ज किया गया।