Ad
ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट, द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ के अंतर्गत जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में एसओजी एवं थाना/चौकी प्रभारी द्वारा लगातार नशे के तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।

इसी क्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिंग के दौरान टेढी पुलिया से 50 मीटर नयागांव की ओर कालाढूंगी से वाहन संख्या UK 19 CA 0074 बुलेरो पीकप को चैक किये जाने पर एक युवक के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब कुल 48 पेटियों में भिन्न- भिन्न ब्राण्ड की बरामद की गई है। अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर कालाढूंगी थाने में मु0अ0सं0- 67/23 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अवैध शराब की तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त :- मुमत्याज पुत्र मुख्तयार निवासी शिवलालपुर चुंगी रामनगर, जनपद  नैनीताल उम्र-28 वर्ष

गिरफ्तारी टीम:-

1- ASI  लखबिन्दर सिंह

2- का0 किशन नाथ

3- का0 राजकुमार कम्बोज

4- का0 रविन्द्र सिह 

5- का0 मिथुन कुमार

6- का0 चालक रणजीत सिंह

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments