
हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में गोलज्यू पूजन के साथ ही 5 दिवसीय हरेला मेला शुरू हो गया है। मेले में सांकृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। हरेला मेले का विधिवत शुभारंभ हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश ने रिबन काट कर किया। इस दौरान अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर तिवारी, उपाध्यक्ष गोपाल बिष्ट, संरक्षक भुवन चंद जोशी, महासचिव मुकेश शर्मा, सचिव देवेंद्र तोलिया, शोभा बिष्ट, त्रिलोक बनोली, विमला सांगुड़ी, कल्पना भंडारी, दीप पांडे, पूरन सिंह बिष्ट, हेमंत बगड़वाल, पुष्पा संभल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, मयंक भट्ट, हुकुम सिंह कुंवर, पंडित निर्मल भट्ट मौजूद थे।