Ad
ख़बर शेयर करें -

कर्मचारी सत्यापन ना होने पर 50 हजार के चालान एवं पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई

नैनीताल। थाना तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी नैनीताल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल, तहसीलदार नैनीताल, जिला पर्यटन अधिकारी, नगर पालिका नैनीताल व थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में थाना तल्लीताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल रिजॉर्ट होम स्टे गेस्ट हाउस की चेकिंग हेतु अभियान चलाया गया। दौराने सघन चेकिंग अभियान के दौरान होटल/रिजॉर्ट्स/होमस्टे में अनियमितता पाए जाने 

कार्रवाई की गई है। 

अतिथि होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 04 कमरे सीज किए गए। कम्फर्ट होटल एंड पीजी में अनिमियतता पाए जाने पर 02 कमरे सीज किए गए साथ ही इसके

किचन और परिसर में गंदगी पाए जाने पर नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा 5000 रुपए का चालान किया गया इसके अतिरिक्त उक्त होटल एंड पीजी में कर्मचारियों का सत्यापन नही पाए जाने पर तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया। Arcadia होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 02 कमरे सीज किए गए तथा कर्मचारियों के सत्यापन नही पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया। होटल लेक इन वुड में अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

होटल जीवाजी में कस्टमर की id ना दिखाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी ज्योलिकोट के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा होटल/रिजॉर्ट की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत 10000-10000 रुपए के 03 चालान किए गए।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments