Ad
ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोरा और उपाध्यक्ष पवन राणा के काशीपुर आगमन पर काशीपुर के प्राथमिक शिक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर व माल्यार्पण करके भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। साथ ही आगन्तुक संघ पदाधिकारियों शाखा मंत्री जसपुर भूपेंद्र चौहान, अध्यक्ष सितारगंज शाखा डॉ. दिनेश सिंह, शाखा मंत्री बाजपुर जसवंत भारती, शाखा अध्यक्ष चम्पावत रुद्र सिंह, कवींद्र तड़ागी तथा मानवाधिकार आयोग संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पूठिया का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

अपने सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष श्री बोरा ने शिक्षकों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के लिए बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही सभी को साथ लेकर छात्र व शिक्षक हित में कार्य करते हुए संगठन का सम्मान व गरिमा पुनः स्थापित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि अब पूर्व की भाँति पक्षपात की राजनीति नहीं होगी। संगठन की शक्ति शिक्षकों से ही है अतः शत प्रतिशत शिक्षकों को संघ का सदस्य बनाया जाएगा।

स्वागत करने वालों में शिक्षक नेता राहुल कौशिक, यतेंद्र शर्मा, ज्ञानेंद्र चौहान, अतुल चौहान योगेंद्र कुमार,  शशिपाल सिंह,  उमेश शर्मा, श्री संजय भट्ट, साहिब सिंह चीमा,  दिनेश रौतेला, विकासराज, मनोज विश्नोई,  विपिन चौहान, कपिल चौहान, रोहिताश कुमार आदि थे। कार्यक्रम का संचालन अतुल चौहान द्वारा किया गया।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments