Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट  द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल के संकल्प को साकार करने हेतु जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह तथा सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में ANTF सहित कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा एक स्मैक तस्कर को 255 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में ANTF सहित कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग के दौरान नैनीताल रोड स्थित ब्रह्म बूबू मंदिर के गेट से 100 मीटर कालाढूंगी की ओर जंगलों के बीच एक तस्कर को 255 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना कालाढूंगी में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया है। आरोपी ने अपना नाम बृजनंदन पुत्र लालता प्रसाद निवासी बिबनी पोस्ट नौगांव थाना अलीगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश बताया है। आरोपी से पूछताछ पर ज्ञात हुआ है कि वह अपने ही गांव में अफीम की खेती करता है जहां से वह स्मैक बनाकर लाता है और हल्द्वानी समेत कुमाऊ के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में तस्करी करता है। आज भी वह एक अल्मोड़ा निवासी तस्कर को नैनीताल रोड के घटगढ़ क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने की योजना बनाकर निकला था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है। स्मैक की कीमत 25 लाख बताई जा रही हैं।

एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 5,000 रुपये का पुरुष्कार देने की घोषणा की गई है। सफलता पाने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत, एस आई हरजीत सिंह, एएसआई लखविंदर सिंह, कांस्टेबल रविंद्र लाडी, अखिलेश तिवारी,  किशन नाथ थे। 

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments