Ad
ख़बर शेयर करें -

भवाली। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही पिकअप खैरना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची चौकी खैरना पुलिस, एसडीआरएफ और जनता की मदद से घायल चालक-परिचालक को रेस्क्यू कर सी.एस.सी. खैरना हॉस्पिटल भेजकर जान बचाई गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दो पाखी मंदिर के पास हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही पिकअप संख्या uk 01 ca 1307 के चालक संजीव, पुत्र केशाव राम, उम्र 39-वर्ष, निवासी ग्राम भर्तोला नौगांव फतेहगंज जिला बरेली उत्तर-प्रदेश व परिचालक राम पुनीत यादव, पुत्र स्वर्गीय सुकन यादव, निवासी लवानी पोस्ट जरीसो लवनी दरभंगा बिहार उम्र 20 वर्ष गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटना हो गई। जिसमें चालक वाहन में फंस गया और गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर पहुंची चौकी खैरना पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे चालक-परिचालक को 2 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर जनता की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को काटकर घायलों को निकालकर तत्काल सी.एस.सी. खैरना हॉस्पिटल भेजकर 2 लोगों की जान बचाई गई।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments