
दिल्ली। मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल ने जीता। उन्होंने दुनियाभर की 84 कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए यह खिताब जीता। इस दौरान पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने उन्हें यह ताज पहनाया। 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय ने टॉप 16 में तो अपनी जगह बनाई लेकिन टॉप 5 में बाहर हो गईं।