Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगो में भारी आक्रोश है। हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। साथ ही हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। शनिवार को बुद्ध पार्क मे महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी के साथ हुई जघन्य वारदात पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि जीवन सिंह कार्की, प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे, वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह चिलवाल, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, हाजी सोहेल, जिला उपाध्यक्ष गिरीश पांडे, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा बिष्ट, मधु संगुडी, नीमा भट्ट, जया कर्नाटक ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में भाजपा के ही नेताओं के परिवार के लोगों के द्वारा पहाड़ की एक बेटी के साथ इतना दर्दनाक कृत्य कर उसकी हत्या कर देना इससे बड़ा अपराध और कोई नहीं हो सकता। भाजपा सरकार अपने ही नारे  के विपरीत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा हो। 

पुतला फूंकने वालों में पार्षद रवि जोशी,  मुकुल बलुटिया, महानगर महामंत्री गोविंद सिंह बगड़वाल, संदीप भैसोड़ा, संजय उप्रेती, हेमा देवी, सविता गुर्रानी, कमला तिवारी, गीता गोस्वामी, नितिन भट्ट, जिला महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, महानगर महामंत्री इकबाल अंसारी, युवा नेता राजू रावत, कमला बिष्ट, लता पांडे, जया पाठक, मीना पवार, गीता गोस्वामी, अरमान खान आदि मौजूद थे। 

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments