
दिल्ली। अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप जीत लिया है। अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीना के लिए अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनल मेसी ने अपने वर्ल्ड कप करियर का अंत शानदार तरीके से किया है। रेगुलर टाइम में स्कोर 2-2 से बराबरी पर था और फिर अतिरिक्त समय में भी स्कोर 3-3 से बराबर हुआ। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया।