
सितारगंज। शनिवार को विजिलेंस टीम ने बन्दोबस्ती विभाग, सितारगंज में तैनात पटवारी अशरफ अली को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। पटवारी को 9 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है यह रिश्वत वह एक किसान की जमीन दाखिल खारिज करने करने की एवज में उससे ले रहा था। इस सम्बन्ध में थाना सर्तकता अधिष्ठान, हल्द्वानी में आरोपी अशरफ अलीके विरुद्ध मु०अ०स० 04 / 2022 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) काअभियोग पंजीकृत किया गया है तथा इस प्रकरण में संलिप्त अन्य अधिकारियों की संलिप्तता कीभी जांच की जा रही है। ट्रैप टीम कोपुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा रू0 10,000/- के नकदपारितोषिक से पुरस्कृत किया गया है।