
खटीमा। खटीमा छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के अरविंद कुमार ने एबीवीपी के प्रमोद गड़कोटी को हरा दिया है। छात्र उपाध्यक्ष पद पर चाँद अंसारी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने दीपक चौहान को हराया। छात्रा उपाध्यक्ष पर विमला जोशी, सचिव पर निसिकेत भट्ट, संयुक्त सचिव पर मोहित पोखरिया, कोषाध्यक्ष पर पंकज गिहार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर अमित चंद ने जीत दर्ज की है।