
हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्रांतर्गत तीन दिन पहले ही अल्टो कार चोरी करके बीती रात्रि पुनः अन्य कार चोरी की फिराक में घूम रहे शातिर चोर को वनभूलपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार विगत 24 जुलाई की रात्रि बनभुलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे बाजार से अल्टो कार चोरी हो जाने के संबंध में वाहन स्वामी द्वारा थाना बनभूलपुरा में लिखित तहरीर देकर एफ.आई.आर.न0- 225/22 धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत कराई गई। कार चोरी की घटना के अनावरण के लिए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा उक्त कार चोरी की घटना में सम्मिलित अभियुक्त दीपक कश्यप, पुत्र श्री हरिओम कश्यप, निवासी वार्ड न0-01 गांधीनगर, बनभूलपुरा उम्र -27 वर्ष को बीती रात्रि थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत लाइन न. 08 से गिरफ्तार किया गया जो बीती रात्रि फिर से किसी गाडी को चोरी करने की फिराक मे घूम रहा था। जिसे रात्रि गश्त, चेकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा किसी घटना को अंजान देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है । सफलता पाने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज जोशी, कांस्टेबल अमनदीप सिंह, भूपेन्द्र जेष्ठा, दिलशाद अहमद थे।