
अहमदाबाद। गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार को भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में सीएम पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में पिछले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। शपथ ग्रहण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। वहीं कई विधायकों ने कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्रियो ने भी शपथ ली।