Ad
ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आयरलैंड ने क्वालिफाइंग राउंड में दो बार खिताब जीत चुकी वेस्टइंडीज टीम को 9 विकेट से हराया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। आयरलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पहुंच गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 146 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज के ओर से ब्रैंडन किंग ने 48 गेंदों पर 1 छक्के और 6 चौके की मदद से 62 रनों की पारी खेली थी। वहीं 147 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 17.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए । आयरलैंड के ओर से अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टाइरलिंग ने 48 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौके की मदद से मैच जिताऊ 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को सुपर-12 में पहुंचाया।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments