
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी जिला नैनीताल ने बिठौरिया मंडल के जय नंदा बैंक्वेट हॉल में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता के साथ बजट पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें जिला प्रभारी कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट एवं मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार के बजट पर चर्चा की।
मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी ने कहा मोदी सरकार में नए नए आयाम देखने को मिल रहे है। मोदी सरकार ने बजट 2023-24 में समाज, सामाजिक सरोकार, सेना एवं हर वर्ग को देखते हुये बजट पेश किया है, अमृत काल का बजट, गाँव गरीब आदिवासी दलित पिछडो का बजट है, पूर्वोत्तर राज्यो में विकास की बयार वाला बजट है।
अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा बाजपेयी सरकार ने ही देश के किसानों की सुध लेते हुए किसान क्रेडिट योजना लेकर आई । जिसमें किसानों को 3 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाना था । मोदी सरकार ने किसानों के ऋण के लिए बजट 16 लाख करोड़ से बढ़ा कर 20 लाख करोड़ के बजट का प्रावधान किया है । उत्तराखंड राज्य सरकार भी किसानों को समिति के माध्यम से 3 लाख तक का ऋण किसानों को उपलब्ध करवा रही है ।
बजट 2023-24 में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में 100-100 किसानों के समूह के पीएफओ बनाने की योजना है देशभर में इस तरह के 10 हज़ार पीएफओ बनाये जाने हैं, इस तरह से किसानों को उनके उत्पाद के लिए मार्का दिये जाने की योजना है जिससे किसान का उत्पाद बाजार में प्रामाणिक रूप से पेश हो सके, किसान को सम्मान मिल सके उसका जीवन स्तर बेहतर हो सके उसके लिए बजट में पीएम किसान कल्याण निधि, किसान सम्मान निधि का प्रावधान किया गया है ।
मोटे अनाज के उत्पादन पर काम करते हुए ,
श्री अन्न का ग्लोबल हब बनाने के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है ,बजट में मोटे अनाज श्री अन्न के लिए 9 हज़ार करोड़ का प्रावधान कर मोटे अनाज एवं जैविक खेती के राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन की योजना पर काम किया जाना है । प्राकृतिक खेती को जन आंदोलन का रूप देने के लिए 463 करोड़ की योजना है
उद्यानिकी के लिए बजट बढ़ाते हुए 11 हज़ार करोड़ से 18 हज़ार करोड़ कर दिया गया है , जिससे गुणवत्ता वाली बागवानी की जा सके । राष्ट्रीय स्तर पर 10 हज़ार बायो इनपुट स्थापित किये जाने हैं ।
अकेले उत्तराखंड राज्य को 17 नर्सिंग कॉलेज मिलने जा रहे हैं । देशभर के हवाईअड्डों के विस्तारीकरण के साथ पंतनगर एयरपोर्ट एवं जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय सुविधायुक्त विस्तार किया जाना है । हरिद्वार रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा । रुड़की एवं कोटद्वार रेलवे स्टेशन का कम्प्यूटरीकृत किया जाना है ।
युवाओ के रोजगार के दृष्टिगत प्रधानमंत्री कौशल विकास के चौथे चरण में 40 नए केंद्र स्थापित किये जायेंगे । बच्चों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी का गठन स्वागत योग्य कदम है ।
चीन सीमा पर दुश्मन के सैनिकों को खदेड़ने का हौसला मोदी सरकार की देश की सेनाओं के स्वाभिमान, उनकी सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में बजट में 70 हज़ार करोड़ की बढ़ोतरी करने का ही नतीजा है ।
मुख्य वक्ता खिलेन्द्र चौधरी ने मोदी सरकार बजट 2023-24 को सामाजिक न्याय , समान अवसर, समावेशी ,समानता और अंतिम व्यक्ति तक पहुचने वाला, बुनियादी ढांचे की मजबूती वाला, हरियाली लाने वाला ,युवाओ के कौशल विकास का ऐसा बजट कहा जो आगामी 25-50 वर्षो की दिशा तय करने वाला बजट है ।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता मौजूद रही ।