
हल्द्वानी। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हल्द्वानी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला नैनीताल की तैयारी बैठक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल के निवास पर सम्पन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का हल्द्वानी में आगमन होगा। हल्द्वानी के दौरे पर राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय बूथ अध्यक्ष के साथ बूथ में बैठक करेंगे एवं मंडल में पदाधिकारी बैठक व डिग्री कॉलेज के सभागार कक्ष में प्रबुद्धजन सम्मेलन में संबोधित करेंगे। प्रदीप बिष्ट ने तैयारी बैठक में आगामी 15 अक्टूबर के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य, जिला उपाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, प्रदीप जनोटी, जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, जिला मीडिया संजय दुम्का, सोशल मीडिया विनीत अग्रवाल एवं कैलाश भगत उपस्थित थे।