
बागेश्वर। तहसील के खड़लेख से भनार की तरफ जा रहा एक वाहन खाई में गिर गया । इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद खाई से शव निकाला गया। पंचनामा भरने के बाद शव जिला मुख्यालय भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।
मंगलवार की रात करीब दस बजे बोलेरो वाहन संख्या यूके-02-टीए-0891 जुबरा तोक के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवारियां नहीं थी। चालक भनार गांव निवासी दिनेश सिंह 26 वर्ष पुत्र बलवंत सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बुधवार को शव को खाई से बाहर निकाला। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।