
दिल्ली। ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की शानदार बैटिंग से इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है। मैनचेस्टर में खेल गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई थी। टीम इंडिया को जीत के लिए 260 का टारगेट मिला था जिसे भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम की जीत में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या हीरो रहे। पंत ने शानदार 125 रनों की नाबाद पारी खेली। हार्दिक ने 55 गेंदों पर ताबड़तोड़ 71 रन बनाए।