
देहरादून। मंगलवार को पौड़ी जिले में बरातियों से भरी बस खाई में गिर गई। कल देर रात राहत बचाव कार्य चलाने के बाद आज बुधवार को तड़के दोबार रेक्क्यू शुरू किया गया। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक घटना स्थल ग्राम सिमडी पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह चौहान से घटना की जानकारी लेते हुए प्रभावित परिजनों से मुलाकात कर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। घटनास्थल पर स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत, आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार उपस्थित थे।