Ad
ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। रजिस्ट्रार कानूनगो रिखणीखाल द्वारा प्रेषित स्पेशल रिपोर्ट के अनुरूप 4 अक्टूबर 2022 को वाहन- जीएमओ, बस संख्या. UK 04 PA -0501 को स्थान सिमडी पट्टी खाटली ग्राम, तहसील बीरोंखाल की सरहद अंतर्गत कोटद्वार से कांडा ग्राम पट्टी खाटली जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें लगभग 45 बाराती सवार थे। जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल, डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु उप जिलाधिकारी, मजिस्ट्रेट थलीसैंण को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिवस की अवधि के भीतर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वही जनपद आपदा कंट्रोल रूम को प्राप्त अद्यतन सूचना के अनुसार अभी तक कुल 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। जिसमें से 10 लोग मृतक हैं तथा 18 लोगों में से कुछ का बेस चिकित्सालय कोटद्वार में तथा कुछ का स्थानीय अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments