Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति शाखा हल्द्वानी के बैनर तले अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने हेतु हल्द्वानी के बुधवार से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और सरकार से मांग की गई कि अंकिता भंडारी को शीघ्र ही न्याय दिया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति प्रकार की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस न कर सके|

आज के इस श्रद्धांजलि सभा में संयोजक जगदीश बिष्ट उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार,नाजिम सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष,हरकेश भारती महामंत्री,गिरजेश काण्डपाल  प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संगीता जोशी महिला जिला उपाध्यक्ष ,हेम त्रिपाठी पूर्व जिला उपाध्यक्ष नन्दन गोस्वामी,जिला मंत्री,के अलावा मंजू उदिता,अनुपमा वमेठा,विजय गुरूरानी,कविता पन्त,हरीश विष्ट,प्रदीप जायसवाल,नमिता सुयाल,जे0 एस० रावत,यशपाल आर्य,जीवन मेहरा,रीता लोहनी,सुरेश यादव, बिनय पलडिया,भावना भण्डारी,पूनम काड़पाल,कुवेर मावड़ी आदि सहित सैकडो शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे|

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments