
चंपावत। एसडीएम सदर अनिल चन्याल लापता हो गए हैं। उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एसडीएम का सरकारी फोन कमरे में ही पड़ा हुआ मिला है, जबकि निजी फोन बंद है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी है।