हल्द्वानी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी में रोड शो का कार्यक्रम तय किया है , जिसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं । रोड शो को भव्य बनाने के लिए नैनीताल जिले के सभी मंडल अध्यक्षों को सभी मोर्चों के पदाधिकारियों अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने को कहा है ।
मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया रोड शो बुधवार को दोपहर 2 बजे पशु चिकित्सालय कालाढूंगी रोड से होते हुए दीन दयाल पार्क तिकोनिया चौराहे तक निकाला जायेगा । रोड शो के दौरान महिला मोर्चा के द्वारा अलग अलग स्थानों में मुख्यमंत्री का स्वागत कार्यक्रम भी इस दौरान किया जायेगा । रोड शो में नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट समेत सभी भाजपा विधायक एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे । रोड शो आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी मजबूत स्थिति का प्रदर्शन कर मतदाताओं का समर्थन प्राप्त करने का भरपूर प्रयास करेगी ।