
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल पुलिस के काठगोदाम में पुलिस परिवार के ठहरने के लिए नवनिर्मित ट्रांजिट कैंप का शुभारंभ किया। ट्रांजिट कैंप एक बहुमंजिला इमारत के रूप में स्थापित किया गया है। जिसमे 10 कमरे/लाउंज बनाए गए हैं। जिसमे रहने के साथ साथ डाइनिंग की व्यवस्था भी की गई है। ट्रांजिट कैंप में एक सेंटर वेटिंग हॉल भी बनाया गया है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, डीआईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह समेत नैनीताल जिला प्रशासन तथा पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।