
दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रविवार को विमेंस टी-20 क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को इस मैच में सिर्फ 100 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इसे आसानी से हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने सिर्फ 42 गेंद में 63 रन बनाए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। बारिश की वजह से मैच पहले 18 ओवर का कर दिया गया। पाकिस्तान ने 18 ओवर में 99 रन बनाए और पूरी टीम आउट हुई। जवाब में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 12वे ओवर में जीत दर्ज की।