
दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में बुधवार को भारत को एक और मेडल मिल गया है। यह मेडल वेटलिफ्टिंग में मिला है। वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने 109 KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत के नाम अब तक 14 मेडल हो चुके हैं
उन्होंने स्नैच में 163 और क्लीन एंड जर्क में 192 KG का वेट उठाया। इस तरह उन्होंने 355 KG वेट उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं कैमरून के वेटलिफ्टर जूनियर गाद्जा (361 KG) ने गोल्ड और समोआ के जैक ओपिलोगी (358 KG) ने सिल्वर मेडल हासिल किया। ।