
हल्द्वानी। महंगाई के मुद्दे पर गुरुवार को कांग्रेस ने बरेली रोड स्थित नवीन मंडी में आढ़तियों और व्यापारियों के बीच चौपाल लगाकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार को घेरा गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज महंगाई की वजह से हर वर्ग के लिए जीवन यापन मुश्किल हो गया है। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि आज देश में महंगाई अपने चरम पर है। बेरोजगारी से युवा वर्ग हताश और निराश है। केंद्र सरकार जनहित के मुद्दों से दूर भाग रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की कमर महंगाई से टूट गई है। आए दिन घरेलू उत्पादों के दामों में जिस तरह बढ़ोतरी हो रही है उसे देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में आम नागरिक का जीवन गुजारा करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। विधायक सुमित ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से आम आदमी और किसान महंगाई से बेतहाशा परेशान है लेकिन केंद्र सरकार महंगाई को कम करने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ा रही है। जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल जीवन सिंह कार्की, नरेश अग्रवाल, हरीश सिंह जंतवाल, राधेश्याम गुप्ता, कैलाश जोशी, दीपक पाठक ने कहा कि आज महंगाई बेरोजगारी को लेकर देश का प्रदेश की जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दूध दही जैसी वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर एक गरीब आदमी का निवाला छीनने का काम किया है। इस मौके पर राकेश गुप्ता, सज्जाद अली, दयाल सिंधी, महेश सिंह मेहरा, अशोक साहू, अमरिंदर सिंह, पारस गोस्वामी, चरणजीत बिंद्रा, रोहित पांडे, योगेश कांडपाल, भगवती बिष्ट, कमला तिवारी, देवेश तिवारी, हिमांशु जोशी, संजय उप्रेती मौजूद थे।