
खटीमा। खटीमा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई और पुत्री व बहू झुलस गईं। जानकारी के अनुसार नदन्ना गांव की 40 वर्षीय नरगेश देवी पत्नी स्व.राजेश सिंह अपनी पुत्री प्रियांशी राणा एवं बहू निशा के साथ दियां गांव से अपनी रिश्तेदारी से लौट रही थीं। देर शाम ऊईन-बनकटिया के पास तेज वर्षा होने लगी तो तीनों जंगल किनारे पेड़ के नीचे रुक गईं। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीनों बेहाेश हो गए। होश में आने पर निशा ने स्वजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद तीनों को चिकित्सालय ले गए। वहां नरगेश को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को खटीमा नागरिक अस्पताल पहुंचे। खटीमा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से घायल महिलाओं से मुलाकात की एवं उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने डाक्टरों को बेहतर उपचार किए जाने हेतु निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री श्री धामी ने आकाशीय बिजली गिरने से मृतक महिला के निधन पर शोक जताया एवं अपनी संवेदनाएं वयक्त की।