
हल्द्वानी। वैश्य महासभा द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव छठे दिन सांध्य कार्यकम का आरंभ बसंत बल्लभ त्रिपाठी शास्त्री के श्री मुख से धार्मिक प्रवचन द्वारा हुआ उसके बाद भगवान गणेश जी को छप्पन भोग का भोग लगाया गया कार्यक्रम की संयोजिका सीमा देवल, पूनम अग्रवाल, सुषमा वार्ष्णेय ने बताया की इसमें विभिन्न 56 प्रकार की बने मिष्ठान 111 किलो का प्रसाद अनेकों भक्तो के सहयोग द्वारा भगवान गणेश को समर्पित किया गया है।
उसके उपरांत “एक शाम – श्री कृष्ण के नाम” भजन संध्या की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय भजन सम्राट गोविन्द भार्गव के भजनों से हुई। इस दौरान रामलीला मैदान में कृष्ण भजन की धूम मची। इस दौरान पूरा पंडाल भक्तो से भरा रहा। अध्यक्ष आलोक शारदा, महामंत्री भवानी शंकर नीरज देवेन्द्र केसरवानी, महिला अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, महा मंत्री सुषमा वार्ष्णेय ने गोविन्द भार्गव को गणेश नमी पटका व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
भजन संध्या के पश्चात महा आरती की गई जिसमें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, मेयर जोगेंदर पाल सिंह रौतेला, तरुण बंसल, विनीत अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, रामबाबू जायसवाल, बद्री प्रसाद गुप्ता, भोला नाथ केसरवानी, सुचित्रा जायसवाल, विनय लाहोटी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,मुकेश लहरिया, निषुल अग्रवाल, युवा अध्यक्ष उमेश गुप्ता महामंत्री रमेश केसरवानी, अक्षत अग्रवाल, अभिषेक मित्तल,सुमित केसरवानी, राजेश साहू विनीत अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मनोज जायसवाल, अश गुप्ता ,संतोष केसरवानी आदि मौजूद थे।
वही प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी मंगल पड़ाव द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में शाम को रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिल्ली से आई झांकियों की दर्शकों ने सराहना की। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, नन्द किशोर लाला जायसवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा, मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू, रूपेंद्र नागर, सौरभ गुप्ता, प्रदीप कक्कड़, सूरज लंबा, राकेश साहू, राजेश साहू, गंगा जायसवाल, नवीन पांडे सन्नू, चौधरी समर पाल, दिनेश अग्रवाल, पूरन सागर, महेश आहूजा, सुनील गुप्ता, अशोक सिन्धी, हेमन्त कुमार भय्यू, राजू गुप्ता आदि मौजूद थे।