
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। वह दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। मिथिलेश ने लखनऊ में अपनी अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद वह अपने होमटाउन में इलाज के लिए शिफ्ट हो गए थे।
मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की पुष्टि उनके दामाद ने की है। दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की पुष्टि की है। कोई मिल गया, गदर, बंटी और बबली जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके मिथिलेश चतुर्वेदी ने 3 अगस्त की शाम को निधन हुआ है।