Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में आज प्रभातफेरी प्रातः पांच बजे गरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी रामपुर रोड गली नम्बर 6 से शुरू हुई। प्रभातफेरी रामपुर रोड गली नंबर 8, 9, विष्णु पूरी, बरेली रोड होते हुए गुरुद्वारा रामपुर रोड गली नंबर 6 पर समाप्त हुई। शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। संगत ने *दुख भंजन तेरा नाम जी* और *ठाकुर गाइये गाइये आत्म रंग* आदि शबदों का गायन किया। संगत ने आतिशबाजी कर और प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

अंत में मुख्य सेवादार अमरीक सिंह जी ने आयी संगत का धन्यवाद किया गुरुद्वारे से जुड़े मनप्रीत सिंह सेठी ने बताया इसी क्रम में आज शाम 7 से  10 बजे तक गुरमत समागम का आयोजन होंगे एवं 23 जुलाई  शनिवार को विशेष गुरमत समागम होंगे।  जिसमे दरबार साहिब अमृतसर से आये पंथ के महान कीर्तनिये एवं प्रचारक गुरबाणी विचार एवं गायन से संगत को निहाल करेंगे। प्रभातफेरी में रंजीत सिंह, बलवंत सिंह, गुरचरण सिंह, जसलिन कौर,  जसनित सिंह गुनीत कौर, गुरप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, पुष्पिंदर कौर, अमरजीत कौर, मंजीत सिंह,  हरविंदर सिंह, भुप्रीत सिंह, रवि, प्रिंस, लकी, दलजीत, रसनित, इंदरपाल, आशु, अमन,जसप्रीत सिंह, सुरिंदर सिंह आदि ने सहयोग किया।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments