
हल्द्वानी: शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे हल्द्वानी में रोडवेज बस स्टेशन के ठीक सामने बिजली के पोल पर तार में आग लग गई। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर एसपी सिटी हरबंश सिंह भी पहुंचे। बिजली के पोल पर लगे होर्डिंग की वजह से आग और तेज हो गई। इस दौरान रोड पर ट्रैफिक रुक गया। वहीं फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। उसके बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ।