Ad
ख़बर शेयर करें -

बजट में हर वर्ग का रखा गया है विशेष ध्यान: पासी

हल्द्वानी। राज्य सरकार के बजट को लेकर आज हल्द्वानी के भाजपा कार्यालय में पूर्व सांसद बलराज पासी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बलराज पासी ने राज्य सरकार के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है, पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही सड़कों की स्थिति में भी जल्द सुधार आएगा, आने वाले समय में पर्यटन को लेकर भी नई संभावनाएं तलाश की जाएंगी, किसानों और युवाओं के लिए भी बजट में विशेष ध्यान रखा गया है, इसके अलावा पलायन रोकने के लिए भी कार्य योजना तैयार की जा रही है यह बजट सभी वर्गों को बेहद लाभ देगा। वही आगामी 23 मार्च को धामी सरकार के 1 साल पूरा होने को बलराज पासी ने ऐतिहासिक बताया। बलराज पासी ने कहा कि इस एक साल में धामी सरकार ने पिछली सरकार के उनके कार्यकाल में जो भी घोषणाएं की गई थी उन को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा लिए गए है । जिनमे लगातार कार्य किया जा रहा है । वही विपक्ष पर जुबानी वार करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि विपक्ष बिना किसी आधार के सरकार पर आरोप लगा रहा है विपक्ष ये तय ही नही कर पा रहा है कि उनका आपस मे तालमेल है या नही क्योंकि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों को अपने मुद्दे पर अपने विषयों पर बहस करनी चाहिए थी न कि सत्र के दौरान हो हल्ला कर विधानसभा अध्यक्ष से दुर्व्यवहार करना चाहिए था जो कि बहुत ही शर्मनाक था। प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चन्दन बिष्ट, वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट उपस्थित थे।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments