
हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की टीम और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र से चार वन्यजीव तस्करो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बाघ की दो खाल और दो मोटर साइकिल बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बंटी नाथ पुत्र अमरनाथ निवासी घोसीपुरा थाना बंगला जिला हरिद्वार, रामधारी पुत्र बारमल निवासी लिसाडा थाना लिसांडा जिला जालंधर पंजाब, श्याम लाल उर्फ काला पुत्र तारिया बावरिया निवासी होशियारपुर पंजाब तथा हरिद्वारी पुत्र तोताराम निवासी बलाचौर नवांशहर पंजाब बताया है। दोनों टीमें पिछले एक माह से उक्त प्रकरण में संयुक्त कार्रवाई कर रही थी। इस कार्रवाई शातिर वन्य जीव तस्कर तोताराम का पुत्र हरिद्वारी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में उक्त अभियुक्तों से पूछताछ जारी है। टीम में वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रूपनारायण गौतम, एसओजी प्रभारी कैलाश चंद तिवारी आदि थे।