Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। खडकपुर मोटाहल्दू लालकुऑ निवासी लापता युवती की हत्या के मामले में लालकुआं पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा एस पी सिटी हरबंस सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि खडकपुर मोटाहल्दू लालकुऑ निवासी मालती देवी पत्नी खीम राम दाखिला तहरीर बावत खुद की पुत्री कुमारी अंजली आर्या का 3 अगस्त समय 9 बजे घर से कही चले जाने वापस न आने के सम्बन्ध में कोतवाली लालकुआ में तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर तत्काल 4 अगस्त को एफआईआर नम्बर 235/22 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कृपाल सिंह के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भटट् द्वारा घटित घटना का तत्काल खुलासा करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु अधीनस्थों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

गुमशुदा अंजली आर्या की तलाश हेतु तीन टीमों का गठन किया। जिन्हें गुमशुदा की तलाश हेतु भिन्न -भिन्न राज्यो हेतु रवाना किया गया । 

दौराने सुरागरसी पतारसी में उक्त घटना में दो व्यक्तियो यामीन पुत्र मो0 अहमद निवासी ग्राम बरा नियर गैस एजेन्सी थाना पुलभट्टा,  सचिन सक्सेना उर्फ छोटू पुत्र रतन लाल निवासी ग्राम बरा नियर गैस एजैन्सी थाना पुलभट्टा के सम्मलित होने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुये । शक के आधार पर दोनो व्यक्तियो से पूछताछ हेतु थाना पुलभट्टा बुलाकर गहन पूछताछ की गयी तो दोनो संदिग्धो द्वारा बताया गया कि अंजली आर्या से यामीन की दोस्ती फेसबुक व व्हस्एप के माध्यम से हो गयी थी जिससे उनके आपस में काफी अच्छे दोस्ताना सम्बन्ध बन गये थे।  

दोनो किच्छा क्षेत्र में अक्सर मिलते रहते थे। अंजली यामीन से शादी करने का दबाव बना रही थी और खर्चे की मांग कर रही थी। संदिग्ध यामीन उससे शादी नही करना चाहता था और उसे किसी भी तरह पीछा छुडाना चाहता था। सोची समझी योजना के 3 अगस्त को यामीन ने अंजली को मय सामान के किच्छा बुलाया। किच्छा आने के बाद अंजली आर्या ने यामीन को फोन किया तो यामीन अपने भाई की बुलेट मोटर साईकिल लेकर अंजली को लेने किच्छा गया तथा वहा से अपने मित्र सचिन को फोन कर किच्छा बुलवाया। वहा से यामीन तथा सचिन सक्सेना अंजली को मोटर साईकिल में साथ लेकर शक्ति फार्म रोड में वन विभाग की चौकी से आगे शहदौरा जंगल में बायी तरफ सडक से लगभग 500 मीटर अन्दर जंगल में जाकर नाले के किनारे यामीन द्वारा चाकू से अंजली आर्या की गला रेत कर हत्या कर दी  तथा आला कत्ल मौके पर ही फैककर दोनो व्यक्ति यामीन व सचिन सक्सेना मोटर साईकिल से बैगूल डाम गये जहा यामीन ने अपने खून के सने कपडे धोये। 

यामीन ने सचिन सक्सेना को बहेडी उसके काम वाले स्थान पर छोडा तथा यामीन अपने घर चला गया। 27 अगस्त शनिवार को अभियुक्तगणो की निशादेही के आधार पर शहदौरा जंगल से अपहर्ता /गुमशुदा अंजली आर्या का मृत शव तथा आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया है।  बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201/34 भादवि की वृद्धि  की गयी। पुलिस टीम मे  व0उ0नि0 बलवन्त कम्बोज, उ0नि0 कृपाल सिंह, उ0नि0 त्रिभुवन सिंह, कांस्टेबल आनंद पूरी, किशौर रौतेला, प्रदीप पिल्खवाल, अनिल शर्मा थे। 

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments