Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन काठगोदाम शाखा की एक आवश्यक बैठक यूनियन के कार्यालय मे संपन्न हुई। इस दौरान परिवहन निगम में लाई जा रही एजेंसी प्रथा का विरोध किया गया। कर्मचरियों ने निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी किया। बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार और संचालन मनोज भट्ट द्वारा किया गया।

इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक परिचालकों की आपूर्ति हेतु नियुक्ति एजेंसी के साथ किए गए अनुबंध को तत्काल समाप्त किए जाने तथा उक्त एजेंसी द्वारा की जा रही 233 चालकों एवं 356 परिचालकों के भर्ती पर रोक लगाए जाने तथा भविष्य में परिवहन निगम में एजेंसी प्रथा की योजना समाप्त की जाने, परिवहन निगम में कार्यरत संविदा चालक परिचालक को जिन्हें निरंतर सेवा में 240 दिन से अधिक हो चुके हैं से अनुबंध भरने की बाध्यता समाप्त किए जाने, परिवहन निगम में  3500 विशेष श्रेणी/संविदा में कार्यरत चालक-परिचालक-कार्याशाला कर्मचरियों को नियमित किया जाने की मांग की गई। इस दौरान मंगलवार  23 अगस्त को हल्द्वानी बस स्टेशन में होने वाली क्षेत्रीय बैठक को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री हरीश जोशी, प्रदीप शर्मा, आनंद बिष्ट, शशिकांत गौतम, कैलाश कांडपाल, संदीप बिष्ट, रेहान अली, संदीप गौतम, कुलवीर सिंह, जसवंत सिंह, पवन पुरोहित, राज कश्चप, सतीश गुप्ता, लक्ष्मण अधिकारी, ज्ञान प्रकाश, नवीन लोहनी, शिवकुमार, वसीम अकरम, गोपाल आर्या, अर्जुन सिंह, दिनेश जोशी, गुरप्रीत ढिल्लो, राजवीर सिंह,सुरेंद्र राणा, नीरज मेहता, हेमंत मेहरा, अरुण कुमार, दिनेश प्रजापति, गुरमीत सिंह, नजीम अहमद,जयद्रथ सिंह मौजूद थे।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments