
रुद्रपुर। रात लगभग 12 बजे सिडकुल पंतनगर स्थित ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज मे शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग गई। आग लगने की सूचना पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, एएसपी सिटी, उपजिलाधिकारी रुद्रपुर,अग्निशमन अधिकारी, तहसीलदार रुद्रपुर आपदा प्रबंधन अधिकारी, एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचे। मौके पर 8 फायरब्रिगेड तथा 5 इंडस्ट्री के फायर टेंडर मौजूद रहे जो कि आग बुझाने का कार्य कर रही है। वर्तमान में आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।