
चंडीगढ़। गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की गुरप्रीत कौर संग शादी सम्पन्न हो गयी। शादी की तस्वीरो में जिनमें भगवंत मान पीली पगड़ी पहने दूल्हे की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। दुल्हन गुरप्रीत कौर भी लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही है। इस दौरान शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिता की रस्में निभाईं। भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी सिख रीति-रिवाज से सम्पन्न हुई। शादी में सीमित मेहमानों को बुलाया गया था।