
एमबीपीजी काॅलेज के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में कैलाश विजयवर्गीय ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन को किया सम्बोधित
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड के दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महामन्त्री कैलाश विजयवर्गीय का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्वी मंडल बूथ नम्बर 131 में बूथ अध्यक्ष के निवास पर बैठक को सम्बोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने बूथ की ताकत के विषय में बताया उन्होने कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता। इससे पूर्व बूथ कमेटी द्वारा
राष्ट्रीय महामन्त्री कैलाश विजयवर्गीय को तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। संजय पांडे द्वारा शॉल ओढ़ाकर तथा टोपी पहना कर स्वागत किया गया बूथ कमेटी द्वारा पहाड़ी संस्कृति के ऐपण भी भेंट किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट लाल कुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, बूथ अध्यक्ष विशन जोशी, महामंत्री मदन बुधलाकोटी, पूरन परिहार, संजय पांडे, हेमा सुनाल, ठाकुर सिंह अधिकारी, नीरज भट्ट, दीपचंद कांडपाल, द्वारिका प्रसाद जोशी आदि मौजूद थे।
इसके बाद श्री बालाजी बैंक्वेट हाॅल में पश्चिमी मंडल के संग बैठक की और तीन बजे एम.बी.पी.जी काॅलेज, लाल बहादुर शास्त्री सभागार में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅक्टर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, प्रदेश महामन्त्री राजन सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, विधायक बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह कैडा, सरिता आर्य, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, समीर आर्य, महामंत्री प्रदीप जनोटी, कमलनयन जोशी, कार्यक्रम संयोजक प्रताप बिष्ट, सह संयोजक कैलाश भगत, संजय दुमका आदि थे।
राज्य में सरकार और संगठन बेहतर काम कर रहे हैं: कैलाश विजयवर्गीय
हल्द्वानी। हल्द्वानी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों राज्य में हुए घटनाक्रम के बाद मंत्रियों के फेरबदल और परिवर्तन के उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में सरकार और संगठन बेहतर काम कर रहे हैं। लिहाजा कहीं कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है। सरकार और संगठन में भी बेहतर तालमेल है। कैलाश विजयवर्गीय अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। जहां उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज सभागार में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया। कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा नही कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। आज पूरी दुनिया भारत को आशा की नजरों से देखती है यह ऐसा देश है जहां धारा 370 हट गई और अलगाववादी ताकतों को बैन किया गया यही नहीं उन्होंने गैर भाजपा शासित राज्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भाजपा की सरकारें नहीं है वहां से नकली नोटों, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी हो रही है, पश्चिमी बंगाल से देश में भारी मात्रा में नकली नोट आ रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय अगले 3 दिन तक उत्तराखंड में हल्द्वानी हरिद्वार और देहरादून में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने आए हैं।