Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने नैनीताल रोड स्थित होटल में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश का जो बजट पेश किया गया वो बेहद ही निराशाजनक था। बजट में हल्द्वानी के मुख्य विकास कार्य जैसे ISBT, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रिंगरोड व चिड़ियाघर के लिए कोई बजट नहीं था। इसके साथ साथ बजट में नौजवान साथीयों को स्वावलंबी बनाने, रोज़गार उपलब्ध कराने की कोई व्यवस्था नहीं हैं। उत्तराखंड के बजट के बराबर उत्तराखण्ड पर ऋण होने के सवाल पर सुमित हृदयेश ने कहा की विकास के लिए ऋण की आवश्यकता होती हैं, लेकिन उसका सदुपयोग होता नहीं दिखाई नहीं दे रहा। बजट और ऋण बराबरी पर आ गया हैं। 

विधायक सुमित हृदयेश ने बजट सत्र में विधायकों की निलंबन को भी असंवैधानिक करार दिया उन्होंने कहा विधानसभा अध्यक्ष पर भी नियमावली के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया। विधानसभा के बजट सत्र को सरकार ने मोदी मय कर दिया मुख्यमंत्री खुद प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करते रहे।  इसके अलावा इस समय प्रदेश के अंदर हर काम के लिए गब्बर सिंह टैक्स वसूला जा रहा है। इस दौरान प्रेस वार्ता में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, हरीश मेहता, सतीश नैनवाल, हेमंत बगड़वाल, सुहेल सिद्दीक़ी, मुकुल बल्यूटिया, गोविंद बगड़वाल, मयंक भट्ट, जीवन कार्की, अवधबिहारी शर्मा, प्रकाश पाण्डे, गिरीश चन्द्र पाण्डे, हेम पाण्डे, विशाल भोजक, गुरप्रीत प्रिंस, नीमा भट्ट, मीमांशा आर्या, मोकिन सैफ़ी, जावेद वारसी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments