Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में रामलीला के 15वे दिन भरत मिलाप की लीला का आयोजन किया गया। भरत मिलाप पारंपरिक स्थल होली ग्राउंड में संपन्न हुआ। श्री राम भवन से राम जी लक्ष्मण जी, सीता जी, हनुमान जी होली ग्राउंड के लिए निकले। भरत जी, शत्रुघ्न जी वशिष्ठ जी एवं तीनों माताओं ने भरत मिलाप स्थल होली  ग्राउंड में उनका स्वागत किया। भगवान श्री राम, माता सीता एवम लखन लाल ने  वानप्रस्थ वस्त्रों का त्याग किया और चारों राजकुमारों एवं माता सीता ने राजसी वस्त्र एवं आभूषण आदि धारण किए। चारों राजकुमारों, सीता जी, हनुमान जी का  राजतिलक किया गया। भगवान श्री राम जी के जयकारे से पूरा पंडाल गूंज उठा। व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री द्वारा भगवान की आरती की गई। इस अवसर पर रामलीला संचालन समिति के प्रेम गुप्ता राजेंद्र मुन्ना, विवेक कश्यप, भवानी शंकर नीरज, बसंत अग्रवाल, तनुज गुप्ता, अतुल अग्रवाल, मनोज गुप्ता तथा  सुशील शर्मा, रोहित, अतुल, कपिल, नब्बू भाई आदि उपस्थित रहे।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments