
हरिद्वार। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित शिवगढ़ व फूलगढ़ गाँव में हुए शराब कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना पथरी में प्रेस वार्ता कर हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कच्ची शराब पीने की वजह से ही शिवगढ़ व फूलगढ़ गाँव निवासी लोगो की मौत हुई है। जिसमें मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जो फूलगढ़ गाँव का ही निवासी है।
एसएसपी हरिद्वार ने बताया की आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए ग्रामीणों को अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी। जिसे पीने के बाद ग्रामीणों की मौत हो गई। जिसमें आरोपी द्वारा खेत में दबाई गई (35 लीटर कच्ची शराब) से भरी केन भी बरामद की है और भट्टी भी बरामद कर ली है। एसएसपी ने यह भी बताया की इस मामले में फरार चल रही आरोपी की पत्नी और भाई को भी पुलिस के द्वारा जल्द गिरफ्तार करने का की बात कही गई है।