हैंडबॉल: सेमीफाइनल में हरियाणा ने उत्तराखंड को हराया 

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक हाल में 38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला हैंडबॉल सेमीफाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली पर 40-16 से शानदार जीत हासिल की, जबकि हरियाणा ने राजस्थान को 32-25 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वही पुरुष सेमीफाइनल मुकाबले में एसएससीबी ने मध्य प्रदेश को 31-28 से हराया और हरियाणा ने उत्तराखंड को 35-33 से हराया। फाइनल में हिमाचल प्रदेश का सामना महिला वर्ग में हरियाणा से होगा, जबकि एसएससीबी और हरियाणा पुरुष वर्ग के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

webtik-promo