
हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने काठगोदाम निवासी युवा फुटबॉल खिलाड़ी अभय भंडारी का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के लिए चयन होने पर उन्हें बधाई दी। रविवार को उन्होंने अभय को इस उपलब्धि पर सम्मानित भी किया। उन्होंने अभय के साथ ही उनके पिता पत्रकार दीपक भंडारी और माता पुष्पा भंडारी को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद अभय ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। हमें विश्वास है कि यह बच्चा भविष्य में प्रदेश का नाम रोशन करेगा।
वही नगर निगम पार्षदो ने पत्रकार दीपक भंडारी के पुत्र अभय भंडारी का देहरादून स्पोर्ट्स कालेज में चयन होने पर उन्हें बधाई दी। रविवार को पार्षद उनके काठगोदाम आवास पहुँचे और अभय के देहरादून स्पोर्ट्स कालेज में चयन होने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पार्षदों ने कहा कि अंडर-16 ग्रुप में युवा फुटबॉल खिलाड़ी अभय ने अपनी मेहनत से नया मुकाम हासिल किया है और आगे भी इसी तरह अपने शहर हल्द्वानी उत्तराखण्ड व देश का नाम रोशन करेगा। इस मौके पर नगर निगम पार्षद नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी, रईस वारसी गुड्डू, राजेंद्र जीना, रोहित कुमार, मोना शर्मा आदि मौजूद थे।