
देहरादून। सोमवार की सुबह देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के रानीपोखरी में एक साथ एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी और तीन पुत्रियों को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाच मे जुट गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।