Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था हरि शरणम जन ने विशाल 111 गरीब कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह संपन्न कराया। सँस्था प्रमुख स्वामी रामगोविन्द दास भाईजी के तत्वाधान में एक सप्ताह से चल रही भक्ति महोत्सव के अन्तिम दिवस पर उत्तराखण्ड की विभिन्न क्षेत्रों की गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह धूमधाम से कराया। भाईजी द्वारा सभी समाजों को जोड़ने की श्रृंखला में जोहार शौका समाज द्वारा पारम्परिक भव्य बारात निकाली गई तो वहीं बंगाली और गोरखा समाज ने अपनी रीतियों से लोकभावन स्वागत किया। वैदिक रीति से किए गए सामूहिक विवाह के हजारों लोग साक्षी बनें। सभी नव दम्पत्ति को अनेक वस्तुएं भेंट की गई जिसमें शय्या दान, सिलाई मशीन इत्यादि शामिल था। सभी बेटियों को संस्थान द्वारा एक से वैवाहिक परिधान में तैयार कराया गया। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति, कायस्थ, साहू, केसरवानी, वाल्मीकि आदि अनेक समाजों ने स्वयं सेवा करी। अन्तिम दिवस की संध्या में एक सप्ताह से चल रही भारत विख्यात कथा वाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी के व्यासत्व में श्रीमदभागवत का विश्राम हुआ।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments