
खटीमा। उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के गुमशुदगी के पोस्टर शहर में लगाए जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने उनकी धर्मपत्नी और माता संग कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने विधायक के खिलाफ अनर्गल बातें फैलाने और गलत पोस्टर लगाने वाले की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। जानकारी के अनुसार कल रात को खटीमा क्षेत्र में खटीमा से कांग्रेसी विधायक भुवन कापड़ी के गुमशुदगी के पोस्टर शहर में लगाए गए। गुमशुदगी के पोस्टर शहर में लगाए जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने उनकी धर्मपत्नी कविता कापड़ी और माता संग कोतवाली का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा लगातार स्थानीय विधायक की लोकप्रियता से घबरा कर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग है कि विधायक की छवि खराब कर रहे ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस 24 घंटे के अंदर कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।