
दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हरा दिया और इंग्लैंड फाइनल में पहुंच गया है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। जवाब में एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की शानदार पारी ने इंग्लैंड ने आसानी से मैच जीत लिया। फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला अब 13 नवंबर को पाकिस्तान से होगा।